मुंगेली

घर के बाहर खेलते हुए बेटी को मिला पैसा और मोबाइल, उसके पापा ने दिखाई ईमानदारी….

मुंगेली – वर्तमान समय में जहां लोग छोटी-मोटी राशि के लिए एक दूसरे को आहत करने से भी नहीं चूकते। वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जो अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। यही वो लोग है जो आज के समय में इंसानियत को जिंदा रखे हुए है। मुंगेली के एक पत्रकार ने गम मोबाइल और पैसा उस व्यक्ति तक पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार नया ओसवाल भवन मुंगेली निवासी सांझी नामदेव पिता मनीष नामदेव को अपने घर के पास एक पॉलीथिन में मोबाइल और पैसा मिला जिसे उठाकर उसने अपने पापा को दे दिया। उस पालीथीन को पत्रकार मनीष नामदेव ने खोलकर देखा जिसमें oppo का स्क्रीन टच मोबाइल और पांच पांच सौ के 15 नोट जो कुल 7500/ रू था। कुछ मिनट बाद उस मोबाइल पर फोन आता है कि उसका नाम शलेंद्र खांडे है जो ग्राम – टेढ़ाधोरा का रहने वाला है। उसने बताया कि उसका मोबाईल गुम गया है।नियत साफ होने की वजह से मनीष ने तत्काल कहाँ हो बोलकर पड़ाव चौक पहुच गया और संबंधित व्यक्ति को पुलिस की मौजूदगी में रुपए और मोबाइल वापस कर दिया।

मनीष नामदेव ने खोया पाया माल वापस देकर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ट्रैफिक पुलिस सीताराम बर्मन, राम कुमार मार्को,विनोद ठाकुर,अजीत कुमार,पंकज निर्णायक की मदद से सामान वापस पाने वाले शैलेन्द्र खांडे ने सभी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button