पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी ने जारी किया वीडियो….मां को टिकट नहीं मिलने पर उठाया सवाल
भाजपा द्वारा अपनी जारी की गई दूसरी सूची के बाद दंतेवाड़ा में भाजपा में असंतोष आ रहा है सामने। दरअसल सबसे पहली प्रतिक्रिया दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी की सामने आई है।
दीपा ने सोशल मीडिया में जारी किए गए वीडियो में कहा है मेरे पिता भाजपा के लिए अपनी बलिदानी दे चुके हैं, पिता की मौत के बाद मा ओजस्वी ने हम को संभाल और पार्टी में भी निरंतर सक्रिय रहीं, बावजूद पार्टी ने टिकट न देकर बलिदानी का अपमान किया है।
2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट से स्वर्गीय भीमा मंडावी की जीत हुई थी,कांग्रेस की देवती कर्मा को हराकर विजयी हुए थे भीमा,पर लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई थी,जिसके बाद पत्नी ओजस्वी को पार्टी ने दंतेवाड़ा में उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया था,जिसमे ओजस्वी मंडावी कांग्रेस की देवती कर्मा से हार गई थी,पर पति से ज्यादा मत हासिल करने में कामयाब हुई थी।