खेल

डेविड वार्नर ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड….

ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में उतर चुकी है और उसे जीतने में भी कामयाब हो गई है। इस बीच टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक और कीर्तिमान रचने का काम किया है। उन्होंने अपने ही पूर्व कप्तान एरॉन फिंच का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को परास्त किया है, उसमें डेविड वार्नर का बड़ा योगदान है। चलिए अब आपको बताते हैं कि उन्होंने कौन सा कीर्तिमान बनाया है।


दरअसल अभी तक टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एरॉन फिंच हुआ करते थे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3120 रन बनाने का काम किया है। लेकिन अब डेविड वार्नर उनसे आगे निकल गए हैं। डेविड वार्नर ने अब टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3155 रन बना लिए हैं। ओमान के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान उन्होंने ये काम कर दिखाया, जहां वे पारी का आगाज करने आए थे और बेहतरीन अर्धशतक लगाने के बाद आउट होकर वापस गए। अब आपको उन प्लेयर्स के बारे में भी जानना चाहिए जिनका नाम इन दोनों के बाद आता है। हालांकि इनके बीच अंतर काफी ज्यादा है। तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो अब तक 2468 रन बना चुके हैं। वहीं 1462 रन बनाकर शेन वाटसन नंबर चार पर हैं, जो रिटायर हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button