(प्रदीप भोई) : बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराज पारा स्थित देवेंद्र चाल के पीछे मंगलवार शाम को एक बड़े नाले में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली निवासी अमित वस्त्रकार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित वस्त्रकार होटल एमराल्ड में ड्राइवर के रूप में काम करता था। शव नाले में गिरा हुआ पाया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई। पुलिस इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।