बिलासपुर

बिलासपुर में 27 मई को जनजाति सुरक्षा मंच की डीलिस्टिंग महारैली एवं आमसभा….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – जनजाति सुरक्षा मंच जिला बिलसपुर द्वारा 27 मई शुक्रवार को बिलासपुर में धर्मान्तरित आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की आरक्षण सूची से बाहर करने की माँग को लेकर डीलिस्टिंग के विषय पर आमसभा एवं रैली का आयोजन किया गया है। सायं 4:00 बजेसरस्वती शिशु मंदिर, तिलकनगर में आमसभा होगी,तत्पश्चात रैली देवकीनंदन चौक,तिलकनगर होकर नेहरु चौक जाएगी,वहां से प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय राज्यपाल के नाम से जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि धर्मातंरित हो चुके जनजाति समुदाय को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाए,इस हेतु आवश्यक कानून शीघ्र बनाया जाए। 1967 में इस विषय पर कानून बनाए जाने हेतु प्रयास किए गये थे। संयुक्त संसदीय समिति का गठन भी किया गया था।

इस डीलिस्टिंग महारैली में बिलासपुर जिले के सभी जनजाति समाज के समाज प्रमुख, जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। वक्ताओं में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे। जिला संयोजक मनीराम ध्रुव,दिलमन मिंज,राष्ट्रीय विधिक सलाहकार,जनजाति सुरक्षा मंच ने बिलासपुर जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जनजाति अधिकारी, कर्मचारी, समाज प्रमुखों, किसानों, व्यवसायियों, छात्रों, युवाओं, माताओं – बहनों,नागरिकों से इस आमसभा एवं महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button