देश

महंगाई_पर_हल्ला_बोल, NSUI नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने कहा : मोदी सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ़ जारी रहेगा प्रदर्शन….

नई दिल्ली – कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ-साथ युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के नेताओ ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस के कई सांसद विजय चौक पर धरने पर बैठ गए, दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया और राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया, उधर, कांग्रेस दफ्तर से मार्च निकाल रहीं प्रियंका गांधी को भी हिरासत में ले लिया गया.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा : कांग्रेस पार्टी ने देश मे बढ़ रही महंगाई की समस्या के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। मोदी सरकार की तानासाही अब देश बर्दास्त नही करेगा, विपक्ष के नाते ये हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के खिलाफ हो रहे अन्याय के लिए लड़े। बेरोजगारी, महंगाई, अग्निपथ योजना, युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ ये सब देश के गंभीर मुद्दे है, इन सबका समाधान केंद्र सरकार को जल्द से जल्द करना होगा नही तो हम इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे, दिल्ली पुलिस ने हमारे नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया, क्योंकि केंद्र सरकार पूरी तरह से घभरा गयी है और तानासाही रवैया अपना रही है, अगर सच के लिए लड़ने की सजा गिरफ्तारी है तो हमे कबूल है।

एनएसयूआई सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने कहा कि : बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, युवाओ के साथ अन्याय इन सब मुद्दों पर आज कांग्रेस पार्टी के केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है, केंद्र सरकार की तानासाही नीति से अब जनता भी रूबरू हो चुकी है, प्रदर्शन करने के लिए हमारे नेताओं को हिरासत में लेकर केंद्र सरकार क्या साबित करना चाहती है, हमने कोई अपराध किया है…? जो हमे हिरासत में लिया जा रहा है, अब जनता के हक के लिए लड़ना भी अपराध हो गया है, हम ऐसे तानासाही सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, और जनता के हक के लिए हमेश लड़ते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button