देश

नूंह हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा…..1 बजरंग दल कार्यकर्ता सहित अब तक 6 लोगों की मौत


(शशि कोन्हेर) : नूंह की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वालों का सिलसिला हर दिन बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की मौत की सूचना देने के साथ ही हरियाणा में अब तक इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को 6 हो गई।

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि सोमवार को नूंह में हुई हिंसा के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तंवर ने बताया कि प्रदीप का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।


हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम में फैल गई, जिसके बाद भीड़ ने सेक्टर-57 की एक मस्जिद में आग लगाने के बाद एक इमाम की हत्या कर दी थी और एक रेस्टोरेंट को भी आग लगा दी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि नूंह जिले में हिंसा में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो होम गार्ड सहित छह लोगों की जान चली गई थी।

खट्टर ने कहा कि पुलिस द्वारा अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रिमांड पर लिया गया है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में फिलहाल कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button