Uncategorized

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फरमान…रात 10 बजे के बाद नहीं होगी शादियां… गेस्ट को मिलेगी सिर्फ एक डिश

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान की शहबाज सरकार के निर्देश पर इस्लामाबाद में निकाह के आयोजन को लेकर समय निर्धारित किया गया है। साथ ही इन समारोहों में आने वाले गेस्ट की थाली में व्यंजनों के प्रकार नहीं होंगे बल्कि केवल एक व्यंजन परोसा जाएगा।

देश में महंगाई व बिजली की किल्लत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस नए आदेश को लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इसके लिए इस्लामाबाद पुलिस व प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि  नए आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग हुई। देश में बिजली संकट की समस्या को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इसके कारण देश में घंटों तक लोगों बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है। इस बैठक में एनर्जी व तेल और गैस की महंगाई से निपटने को लेकर भी बातचीत हुई।

यह जानकारी संचार मंत्री मरियम औरंगजेब ने दी। इसके अलावा कैबिनेट ने शनिवार को अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शाम सात बजे तक बाजारों को बंद करने पर अभी कोई निर्देश नहीं लिया गया है। औरंगजेब ने बताया कि शुक्रवार को वर्क फ्राम होम और बाजारों को जल्दी बंद करने के भी कई सुझाव हैं। इसके अलावा मंत्रियों व सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले ईंधन कोटा में 40 फीसद कटौती को भी मंजूरी दी गई।

मंगलवार को देश की राजधानी में एक दिवसीय बजट पूर्व व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को राजनीतिक स्थिरता के बिना सुव्यवस्थित नहीं किया जा सकता है। लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक स्थिरता के बिना आर्थिक स्थिरता नहीं हो सकती है, चाहे कुछ भी हो जाए, जो भी पार्टी सत्ता में आती है।

उसे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ध्यान देना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा हमें इसकी आवश्यकता है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली व ईंधन की किल्लत से जनता का हाल बेहाल है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के कारण शहबाज सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button