देश
शिमला-मसूरी से भी ज्यादा सर्द हुई दिल्ली….गिरते पारे ने बढ़ाई ठिठुरन, दो साल का रिकॉर्ड टूटा
(शशि कोन्हेर) : राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। सर्दी इतनी पड़ रही है कि दिल्ली का तापमान पर्वतीय इलाकों शिमला एवं मसूरी से भी कम हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
दिल्ली के रिज एवं आयानगर केंद्र पर 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यही नहीं, गुरुवार को कई जगहों पर पारा लुढ़कर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बीते दो सालों में यह दिल्ली का सबसे न्यूनतम तापमान है। कोहरे की वजह से दृश्यता गुरुवार को घटकर 50 मीटर रह गई।