खेल

दिल्ली कैपिटल्स की जीत…मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ीं..

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली द‍िल्ली कैपिटल्स (DC) ने लगातार दूसरा मैच जीतकर दमदार वापसी की है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंड‍ियंस (MI) को 10 रनों से करारी शिकस्त दी.

यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 258 रनों का टारगेट सेट किया.

जवाब में मुंबई टीम 9 विकेट गंवाकर 247 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रनों की धांसू पारी खेली.

जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद पर 46 और टिम डेविड ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. मगर इनमें से कोई भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार, रसिक सलाम ने 3-3 विकेट हासिल किए. जबकि खलील अहमद को 2 सफलता मिलीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button