देश

उद्धव ठाकरे के साथ कौन सी खिचड़ी पकाने के लिए भगवंत मान को साथ लेकर मुंबई मातोश्री पहुंचे थे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल

(शशि कोन्हेर)-: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की पिछले हफ्ते मुंबई में ‘मातोश्री’ में मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में अलग समीकरण के कयास लगने शुरू हो गए हैं। लोग इस बात का अंदाज लगाने लगे हैं कि आखिर अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को लेकर मुंबई के मातोश्री में कौन सी खिचड़ी पकाने पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल के साथ राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी थे, जो एक तरीके से पार्टी की धुरी माने जाते हैं। इससे तमाम सियासी पंडित चौंक गए।

अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब कुछ वक्त पहले ही चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना को पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ आवंटित कर दिया। उधर, अरविंद केजरीवाल भी सिसोदिया मामले को लेकर घिरे हैं।

शिवसेना के बेहद करीबी सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का अचानक ‘मातोश्री’ जाना यूं ही नहीं था। बल्कि एक तरीके से समर्थन जैसा था कि वो इलेक्शन कमीशन के फैसले के खिलाफ उद्धव के साथ खड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुंबई में उद्धव से मिलकर दिल्ली दरबार तक यह संदेश देना चाहते थे कि जिस तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि ‘यह मत भूलिए कि तमाम नेताओं की तरह अरविंद केजरीवाल नासमझ नहीं हैं। उनका हर कदम किसी न किसी लक्ष्य से प्रेरित होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button