देश

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को दिया झटका… आज राजधानी में प्रस्तावित रैली को अनुमति देने से किया इनकार

(शशि कोन्हेर) : आज नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी होनी है। कांग्रेस ईडी के सामने होने वाली पेशी को मुद्दा बनाकर बड़ी राजनीतिक लड़ाई में तब्दील करने की पूरी तैयारी है।

योजना है कि कांग्रेस आज अपने मुख्यालय से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय तक रैली निकालेगी और उसके जरिये अपने सियासी ताकत का प्रदर्शन करेगी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं देने के पीछे कानून-व्यवस्था का हवाला दिया है।

ईडी ने राहुल गांधी को दो जून को को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन विदेश में होने के कारण राहुल ने बाद का समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें 13 जून को पेश होने को कहा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को भी रैली के लिए दिल्ली में मौजूद रहने को कहा गया है। साथ ही कांग्रेस शासित दोनों राज्यों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button