दिल्ली पुलिस ने साक्षी, बजरंग, विनेश और संगीता फोगाट के खिलाफ दर्ज की FIR, नीरज चोपड़ा ने जताया दुख
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली पुलिस ने 28 मई 2023 को विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट समेत अन्य पहलवानों को तब हिरासत में ले लिया, जब वे नए संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की ओर से लगाए गए अस्थायी टेंट और अन्य सामान को भी हटा दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने देर शाम विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को रिहा कर दिया, जबकि बजरंग पूनिया को नहीं रिहा किया था। वहीं, साक्षी मलिक को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस शीर्ष पहलवानों साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और संगीता फोगट के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा करना), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा करना), 149 (गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करना), 352 (किसी व्यक्ति पर गंभीर तथा आकस्मिक उत्तेजना के बिना हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) और 186 (लोक सेवक की ड्यूटी में बाधा डालना) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज करेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज की गई है।
इस बीच, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के एक वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए।’ नीरज चोपड़ा पहले भी पहलवानों के धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं।