विदेश

दिल्ली से दोहा जाने वाले विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया… विमान यात्रियों ने की करुण पुकार… कृपया मदद करें

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज के एक विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया है. इस बाबत यहां मिल रही जानकारी केअनुसार फ्लाइट QR579579 में 100 से अधिक यात्री सवार हैं. तकनीकी कारणों से इस फ्लाइट का रूट बदल दिया गया और इसकी लैंडिंग कराची के एयरपोर्ट में करवाई गई है. एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर स्थिति की जानकारी दी और मदद मांगी. समीर गुप्ता नामक इस यात्री ने ट्वीट कर लिखा दिल्ली-दोहा, कराची को डायवर्ट किया गया, “QR579 की स्थिति क्या है ? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है. कस्टमर केयर को पता नहीं है. कृपया मदद करें.”एक वीडियो संदेश में एक यात्री रमेश वालिया ने कहा कई के पास दोहा से कनेक्टिंग उड़ाने हैं लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है कि उनका यह विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button