दिल्ली को आज मिल जाएगा अपना मेयर…..
नई दिल्ली – मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज यानी बुधवार को दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है। मेयर से लेकर उपमेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए कोई भी मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) मतदान नहीं कर सकेगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों का दावा है कि वे मेयर चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय में होगी। मेयर चुनने के लिए यह चौथी कोशिश होगी। आप की तरफ से मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड से पार्षद शैली ओबराय प्रत्याशी हैं तो भाजपा की ओर से शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं। मेयर चुनाव का मामला दो बार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है।
इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही मेयर चुनाव की तारीख तय हुई है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा केवल मेयर का चुनाव कराएंगी। इसके बाद मेयर सदन की अध्यक्षता करेंगी और फिर उप मेयर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा। हालांकि, स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होगा या नहीं, इस पर अभी संशय बरकरार है।