छत्तीसगढ़

सरगुजा के जिलों को सूखा घोषित करने की मांग.. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा.. मतलब साफ है..गावों रोजगारमूलक काम नहीं चल रहे

(शशि कोन्हेर) : सरगुजा संभाग के जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की कांग्रेस विधायकों की मांग पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का निशाना है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे स्पष्ट है कि गांव में किसानों व मजदूरों के लिए रोजगारमूलक कार्य किसी मद से संचालित नहीं है.

बता दें कि बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज सहित कई विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है, जिसमें बताया कि सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर, जशपुर, अम्बिकापुर में कम वर्षा की स्थिति है।

स्थिति को देखते हुए किसानों के फसल का मुआवजा देने एवं रोजगार मूलक कार्य, राहत कार्य शुरू करने की मांग की है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नजरी आंकलन के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस विधायकों के पत्र पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने से स्पष्ट है कि गांव में किसानों व मजदूरों के लिए रोजगार मूलक कार्य किसी मद से संचालित नहीं है।

साथ ही रोजगार गारंटी के कार्य ही नहीं चल रहे हैंं. इसके साथ कौशिक ने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि क्या छत्तीसगढ़ में इस दुर्दशा पर वे कुछ संज्ञान लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button