देश

राहुल गांधी के खिलाफ अब वीर सावरकर के अपमान का मामला दर्ज करने की मांग, शिवसेना और BJP ने उठाया मुद्दा

(शशि कोन्हेर) : मुंबई : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा में राहुल गांधी पर गुरुवार को जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर सावरकर जैसी राष्ट्रीय हस्तियों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हस्तियों का अपमान करने और विदेश में देश की छवि खराब करने के लिए भी उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

राहुल के खिलाफ प्रस्ताव लाने की अनुमति भी मांगी
इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष से राहुल के खिलाफ प्रस्ताव लाने की अनुमति भी मांगी गई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने सदन में यह विषय उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कई बार सावरकर का अपमान किया है। शिवसेना के ही संजय शिरसत ने आग्रह किया कि राहुल के खिलाफ प्रस्ताव लाने की अनुमति दी जाए। भाजपा विधायक आशीष सेलार ने कहा कि राहुल को माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने बोलने की अनुमति मांगी तो सेलार ने तंज कसते हुए कहा कि क्या थोरात माफी मांगेंगे। इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्य आसन के निकट पहुंच गए और राहुल गांधी के विरुद्ध नारे लगाए। इस पर गतिरोध के बाद सदन की कार्यवाही को एक बार 10 मिनट और फिर आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

राहुल के पोस्टर के साथ अभद्रता, कांग्रेस ने की आलोचना
विधानमंडल परिसर की सीढि़यों पर राहुल गांधी के पोस्टर को चप्पल से मारने के लिए विपक्षी महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने भाजपा-शिवसेना के सदस्यों की आलोचना की। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की इस हरकत पर नाराजगी जताई और जांच का वादा किया।

विधानभवन में साथ आते दिखे फडणवीस और ठाकरे
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे एक-दूसरे से बातचीत करते हुए विधानभवन में पहुंचे और उन्होंने वहां खड़े मीडियाकर्मियों का एक साथ अभिवादन किया। विधान परिषद सदस्य ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में भाग लेने आये थे। अविभाजित शिवसेना और भाजपा के रिश्तों में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद दरार आ गई थी। तब से फडणवीस और ठाकरे के बीच भी प्रतिद्वंद्विता देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button