अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेनों में बोगी बढ़ाए जाने की मांग, ख्वाजा गरीब नवाज का चल रहा है उर्स,ट्रेन में नही मिल रही कन्फर्म टिकट
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर बिलासपुर सहित आसपास के तीर्थ यात्री(जायरीन) बड़ी संख्या में अजमेर शरीफ जाते है। इस साल कोरोना के बाद तीर्थ यात्री की संख्या में वृद्धि होने पर यात्रीयो को ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने हेतु डीआरएम प्रवीण पांडेय को अतिरिक्त एसी व स्लीपर बोगी बढ़ाने ज्ञापन दिया गया।
बिलासपुर से कटनी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18234 नर्मदा एक्सप्रेस एवं कटनी से अजमेर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12181 दयोदया एक्सप्रेस दिनांक 25 जनवरी 2023 को जाने वाली दोनों ट्रेन पर स्लीपर एवं एसी की अतिरिक्त बोगी लगाने की माँग बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के द्वारा की गयी है। डी आर एम प्रवीण पांडेय ने बोगी बढ़ाए जाने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली ,महामंत्री नवीन मशीन, भाजपा नेता शानुल खान, हनीफ मोहम्मद ,शाहिद रजा व सिकंदर खान उपस्थित थे।