बिलासपुर

कोटा नायब तहसीलदार को बस्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में ट्रांसफर करने की मांग… जानिए क्यों..?

(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर/कोटा – जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के नायब तहसीलदार श्री रमेश कुमार से इस समय कोटा क्षेत्र की जनता बहुत ही परेशान है, कई लोग उनकी शिकायत कर रहे है, लोगों का आरोप है कि वे जनता से अभद्र व्यवहार करते हैं। जनता की कोई बात नहीं सुनते। छोटे-छोटे काम के लिए वकील लेकर आने की बात करते हैं। वकील लेकर तभी बात करूंगा मेरे पास तुम्हारे लिए फालतू समय नहीं है ऐसा निरंतर कहते हैं। उन पर लोगों से पैसे की मांग करने और अण्टी ढीली करने वालों का काम जल्दी करने तथा बाकी लोगों का काम करने का आरोप है।

जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नायब तहसीलदार कोटा से रमेश कुमार को बिलासपुर जिले के कोटा तहसील से हटाकर बस्तर संभाग के अबूझमाड़ क्षेत्र में ट्रांसफर करने की माग की है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में बिहारी सिंह टोडर,दिनेश यादव, कृष्णा जांगड़े, कान्हा यादव अन्य थे, एस. डी. एम.कोटा ने कार्यवाही की आश्वासन दिया है*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button