परीक्षा शुल्क मे वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन का प्रदर्शन
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर / अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने हाल ही में बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है। जिसमे बीएससी – 1326रु बीए – 1301रू बीकॉम- 1301रु एवं बीबीए – 1500 रू लिया जा रहा है । लेकिन पिछले वर्ष बीएससी बीए बीकॉम का 1040 रू लिया जा रहा था।
इसके खिलाफ अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिट के सामने प्रदर्शन किया जिसमें जेपी वर्मा कॉलेज कमेटी AIDSO ने भी साथ निभाया. कुलपति को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने कहा कि सरकार एग्जाम कराने के लिए अनुदान बहुत कम देती है। इसलिए विश्वविद्यालय को ( बाकी खर्च )परीक्षा शुल्क छात्रों से लेकर परीक्षा कराना पड़ता हैं। इस पर छात्रों का कहना है देश के क्रांतिकारी कहा करते थे की आजाद भारत वह होगा जहां शिक्षा , स्वास्थ भोजन निःशुल्क दिया जाएगा। लेकिन आजादी को 76 साल हो रहे है शिक्षा महंगी होती जा रही है । शिक्षा तो किसी का संपत्ति नही है। आने वाले दिनों में अगर छात्रों के हित में परीक्षा शुल्क यथावत नहीं किया जाता है तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। सोमवार को प्रदर्शन करने वालों मे सूरज साहू ,त्रिलोचन साहू ,सुरेंद्र, देव प्रसाद, कमलेश, विकास कुर्रे, विकास पटेल, राहुल, योगिषा, खुशी, दीपा, विकास दास,किशन आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।