देश

दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा….160 फ्लाइट्स में देरी, 7 कैंसिल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रदूषण और कोहरे की मार झेल रही दिल्ली में फ्लाइट्स भी काफी प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे तक करीब 160 फ्लाइट्स के आने-जाने में देरी हुई। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, 118 प्रस्थान और 43 आगमन में देरी हुई। प्रस्थान में औसतन 22 मिनट की देरी दर्ज की गई। दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण पांच उड़ानों (जयपुर-04, देहरादून-01) को डायवर्ट किया गया।


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा है कि कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया लागू है, लेकिन यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सभी फ्लाइट संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। हालांकि पैसेंजर्स को सलाह है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपने एयरलाइंस से संपर्क करें। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह 7 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, क्योंकि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई।


घने कोहरे के चलते फ्लाइट में देरी को लेकर एयरलाइन कंपनियों ने अपने पैसेंजर्स को एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रा पर कोहरे के प्रभाव को स्वीकार करते हुए एक एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- कोहरा अभी दिल्ली में विजिबिलिटी को प्रभावित कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैफिक धीमा हो सकता है और फ्लाइट शेड्यूल में देरी हो सकती है। हम यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त यात्रा समय और फ्लाइट की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं। सुरक्षित यात्रा!


18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 पर पहुंच गया है। यह अब तक की सबसे खराब श्रेणी है। प्रदूषण की वजह से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आज से दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। ग्रैप- 4 यानी कि प्रदूषण के स्तर में गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं। ग्रैप-4 के तहत कई तरह की पाबंदियां और दिशा-निर्देश लागू होते हैं।

Related Articles

Back to top button