अचानक पहुंचे डीईओ ने दिया नोटिस, कोटा ब्लाक के स्कूलों मे खलबली
बिलासपुर/ दिलीप जगवानी/ – औचक निरीक्षण मे अनियमितता पाए जाने पर प्रधान पाठक और स्कुल से गैर हाजिर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू कोटा विकासखंड के दौरे पर थे. प्राथमिक शाला आमागोहन, प्राथमिक विद्यालय भास्को करवा, टेंगनमाड़ा और बिटकुली विद्यालयों का उन्होंने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक शाला भस्को के शिक्षक पुष्प कांत पैदरों बिना सूचना के दो दिनों से अनुपस्थित थे जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
इसी तरह प्राथमिक शाला आमागोहन के प्रधान पाठक रामविलास कहार को कार्य में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया. जांच में पाया कि उन्होंने एक वर्ष से पंजीयों का संधारण नहीं किया है. साथ ही विद्यालय में फैली गंदगी देखकर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कड़ी फटकार लगाई. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक चले दौरे मे जिला शिक्षा अधिकारी मातहतों के साथ वनांचल क्षेत्र के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में चल रहे बोर्ड परीक्षा का जायजा भी लिया.
मौजूद केंद्र अध्यक्षों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली. इसी तरह दूसरे शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में निरीक्षण मे पाया कि वहां अध्यनरत बच्चों को सुचारू रूप से पढ़ाई नहीं करायी जा रहीं हैं. इस पर उन शिक्षको को चेतावनी देकर कार्य मे सुधार लाने कहा है और जो क्लास रूम मे नहीं मिले उन्हें नोटिस जारी कर कारण बताने कहा है.