बिलासा दाई एयरपोर्ट से सीधी उड़ान दिल्ली और कोलकाता के प्लेन को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा – देश के महानगरों तक बिलासपुर के लोगों को पहुंच आसान करने के इरादे से मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट शुरू की गई। सीएम विष्णु देव साय विडियो कॉफसिंग के माध्यम से फ्लाइट का औपचारिक उद्घाटन किया। चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से तीन साल बाद देश के दो महानगर तक सीधी विमान सेवा शुरू हो गई , मंगलवार की सुबह उप मुख्यमंत्री अरुण साहू द्वीप प्रज्वलीत हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव कर रहे थे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, बिल्हा जनपद अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी तथा बोदरी नगर पंचायत अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी शामिल रहे। इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात किये गए थे। पहली फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों का भव्य स्वागत भी किया गया।