बिलासपुर

पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद नशे के सौदागरों में कोई डर-भय नहीं..!

(शशि कोन्हेर) :बिलासपुर। पुलिस के द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए बिलासपुर शहर समेत पूरे जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जा रही है। रोज जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से गांजा महुआ शराब और अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर झपाटेदार कार्रवाई की जा रही है‌।

इसके बावजूद अवैध शराब बेचने वाले और गांजा की अवैध तस्करी करने और उसे खपाने वाले लोग इस गोरखधंधे से तौबा नहीं कर रहे हैं। आज एस ई सी यू की टीम और सिविल लाइन थाने की संयुक्त कार्रवाई में नेहरू नगर स्थित श्रीराम केयर हॉस्पिटल के पीछे अवैध रूप से कोरेक्स सिरप बेचने वाले एक नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे ही कार्यवाही बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में हर रोज कार्यवाही की जा रही है।

इस वर्ष अब तक अकेले सिविल लाइन पुलिस के द्वारा इस तरह की 26 कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद यह अवैध धंधा बंद नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए पुलिस को इस गोरखधंधे में लगे लोगों के खिलाफ कोई ऐसी एकमुश्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे महुआ शराब और शराब की अवैध बिक्री तथा गांजे की तस्करी और नशे के और सामान बेचने वाले लोग इससे तौबा कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button