बिलासपुर

10 लाख की लागत से भक्त कंवरराम नगर द्बारा और मुर्ति का महापौर ने किया लोकार्पण

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मिट्टी तेल गली स्मार्ट सड़क में 1० लाख की लागत से नगर निगम द्बारा बने भक्त कंवर राम गेट और सिंधी समाज द्बारा स्थापित कराए गए प्रतिमा का गुरुवार को सुबह 10:30 बजे भक्त “कंवररामनगर द्बार”सिधी कॉलोनी वार्ड नंबर 20 में महापौर रामशरण यादव व संत लाल दास साईं ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा के संत लाल दास सांई थे। वहीं अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव ने की। दरअसल इस द्बारा को 40 वर्ष पूर्व नगरपालिका के सहयोग से बनाया गया गेट यहां था अचानक 2021 सितंबर माह में रात को एक हाईवा द्बारा आस्था का प्रतीक संत कवर राम द्बार को टकर मार दिया जिससे संत कंवर राम द्बार टूट गया जिससे सिधी समाज आहत और व्यथित हो गए तत्पश्चात पूज्य पंचायत सिधी कॉलोनी के सिधु जन जागरण संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस गेट को शीघ्र गेट का निर्माण कराने मांग की थी।

जिसके बाद महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन द्बारा जोन कमिश्नर को एस्टीमेट बनाकर संत शिरोमणि कंवर राम द्बार का शीघ्र निर्माण कार्य निराकरण करने को कहा जोन कमिश्नर ने तुरंत 10 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर वर्क आर्डर जारी कर भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव एवं समाज के नागरिकों द्बारा किया गया था जिसका गुरुवार को लोकार्पण किया गया। इससे समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोकार्पण में सांसद अरुण साव विधायक शैलेश पांडे, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचाय के अध्यक्ष पी.एन बजाज, पार्षद विजय यादव, राजेश शुक्ला, रामा बघेल, सुभाष ठाकुर, सुबोध केसरी, अर्जुन भोजवानी, पार्षद भरत कश्यप, एल्डरमेन श्याम लालचंदानी, हरीश भागवानी और संत कंवर राम सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहरचंदानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button