महाशिवरात्रि पर कालेश्वर महादेव (करिया मन्दिर) में लगता है भक्तों का तांता….हर मनोकामना होती है पूरी
बिलासपुर – जिले से लगभग 8 किमी दूर बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर भरनी गांव में कालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है, जो करिया मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है. महाशिवरात्रि में महादेव के दर्शन के लिए यहां भक्तो का तांता लगा रहता है, दूर-दूर से भक्त कालेश्वर महादेव के चरणों मे अपना शीश नवाने आते हैं।
मंदिर के संरक्षक व पुजारी पण्डित उत्तम अवस्थी का कहना है कि उनका परिवार युगों से बाबा कालेश्वर की सेवा में जुटा है, ये मंदिर कितना प्राचीन है, इसका अनुमान आज तक नहीं लगाया जा सका है, पुरातत्व के जानकार भी इस मंदिर की प्राचीनता का अनुमान नहीं लगा पाए हैं।
मंदिर के भीतर शिवलिंग के पास एक छिद्र भक्तों के लिए विशेष आकर्षण छिद्र है, इसे पाताल छिद्र का नाम दिया गया है, इस छिद्र की गहराई और छिद्र के माध्यम से जाने वाले पानी के अस्तित्व के बारे में आज तक कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है, छिद्र की गहराई का अंदाजा लगाने के लिए कई प्रयोग भी किए गए, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल पाई है।