Uncategorized

मुलायम सिंह की सीट ‘मैनपुरी’ में आमने-सामने देवरानी-जेठानी! कौन मारेगा बाजी

(शशि कोन्हेर) : मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है,इस सीट पर सपा ने डिंपल यादव को चुनाव लड़ने के लिए आगे किया है रिपोर्ट्स हैं कि बीजेपी की तरफ से अपर्णा यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, गौर हो कि डिंपल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं। संपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।


माना जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबले के लिए भाजपा अपनी ओर से कद्दावर उम्मीदवार उतार सकती है, इस क्रम में मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव का नाम प्रमुखता से चल रहा है, बताते हैं कि अपर्णा यादव की गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात भी हुई है, ऐसे में पूरे कयास हैं कि अपर्णा यादव ही मैनपुरी में अपनी जेठानी यानी अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव के सामने होंगी, हालांकि इसपर बीजेपी की तरफ से मुहर लगना अभी बाकी है।


सपा के गढ़ वाली इस सीट पर यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को चुनाव लड़ाया था। इस चुनाव में मुलायम सिंह को 5.24 लाख वोट मिले थे।

नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवम्बर है
इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवम्बर है जबकि उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। पांच दिसम्बर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे की घोषणा आठ दिसम्बर को होगी। इसी दिन हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।पांच दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के अलावा रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button