राजधानी में हुए गोलीकांड पर, धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में उठाया सवाल….
राजधानी रायपुर में फसाद की जड़ बन रहे वीआईपी रोड के क्लबों में देर रात तक शराब परोसे जाने और युवक-युवतियों के नाचने गाने का मामला आज विधानसभा में गूंजा।
वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने हाईपर क्लब में गोलीबारी को लेकर सवाल उठाया।
सवाल का जवाब देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, शराब दुकानों का संचालन नियमों के अनुरूप हो। नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बाद में BJP के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने मीडिया को बताया कि, नियमों के विपरीत देर रात तक बार, क्लब खुल रहे हैं। लगातार रायपुर के VIP रोड में घटनाएं घट रही हैं। युवक-युवती देर रात तक डांस कर रहे हैं। बार में गोली चलने की घटना घट रही है, यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि, CM से आग्रह किया है, तय समय के बाद क्लब बंद हों। तय समय के बाद संचालन पर CM ने कार्रवाई की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि, शनिवार की देर रात वीआईपी रोड पर स्थित हाईपर क्लब में गोलीबारी हो गई थी। आदतन बदमाश रोहित तोमर पर विकास अग्रवाल ने गोली चला दी थी। अब इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। घटना के बाद पुलिस ने हाईपर क्लब को बंद करा दिया है। इसके साथ ही एसपी ने वीआईपी रोड में संचालित क्लब संचालकों की सोमवार को बैठक बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक विकास अग्रवाल का गन लाइसेंस निरस्त करने के बाद रोहित को जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी।