अब शहरों से गांव की ओर पैर पसार रही डायरिया महामारी.. शासन के पास इससे निपटने की कोई योजनाबद्ध तैयारी नहीं- रजनीश सिंह, विधायक बेलतरा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। डायरिया महामारी धीरे धीरे जिले में अपना पैर पसार रही है। नगर क्षेत्र से शुरू होकर गांवो का रुख लेने लगी है। दिन ब दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इससे कारगर ढंग से निपटने के लिए शासन के पास कोई रोड मैप नहीं है। जिले में तेजी से फैल रही महामारी पर चिंता व्यक्त करते हुए बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने शासन की उदासीनता और स्वास्थ्य विभाग की अकर्मण्यता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विगत कुछ हफ्ते भर से डायरिया ने निगम क्षेत्र में आने वाले बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों और मोहल्लों में अपना कहर बरपाया हुआ है। जिसमे अबतक २ लोगो की मृत्यु हो चुकी है जबकि लगभग आधे सैकड़ा से अधिक लोग गंभीर रूप से संक्रमण का शिकार हुए हैं।
यही नहीं शनै: शनै: शहर क्षेत्र को आई फ्लू भी अपने गिरफ्त में ले रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार इन संक्रमणों ने मस्तूरी क्षैत्र के कुछ गांवों में भी अपना प्रभाव दिखलाना शुरू कर दिया है. ऐसी दशा में शासन की अकर्मण्यता को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम में विधायक रजनीश ने राज्य सरकार के स्वास्थय प्रबंधन को निशाना बनाते हुए तल्ख टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि डायरिया जैसे महामारी की भयावहता को आज हमने दशकों बाद महसूस किया है कभी यह बीते समय की बात थी परंतु इस महामारी ने सरकार के स्वास्थ्य प्रबंधन की पोल खोल कर ही रख दी है। पूरे प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में 39267 बच्चों की मौत हो गई छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कुपोषण दर में 20% की वृद्दि हुई है जो जुलाई 2021 में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर 4% की दर से बढ़ रही है। प्रदेश में 67.2%0 महिलाऐं एनिमिक है। इन सबकी गंभीरता से चिंता करनी चाहिए।