क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने, प्रियंका गांधी को, कांग्रेस चीफ बनाने की सलाह दी थी..?
(शशि कोन्हेर) : प्रशांत किशोर के कांग्रेस के साथ काम ना कर पाने की घोषणा के 1 दिन बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ उनके रिश्ते परवान न चढने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी चीफ बनाना चाहते थे। इसी तरह प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं के सामने जो रिजोल्यूशन रखा था उसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी दोनों अलग-अलग रखने की सलाह दी थी। इसी तरह प्रशांत किशोर पार्टी के चुनावी रणनीति के तहत सारे फैसले लेने के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहते थे। लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं को यह बात नहीं पच पाई। जिन नेताओं के समूह को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। उनका मानना था कि इस तरह पूरी पार्टी को किसी एक बाहरी व्यक्ति को सौंपना उचित नहीं होगा। लिहाजा कांग्रेस की ओर से प्रशांत किशोर के सामने अंतिम रूप से यह प्रस्ताव रखा गया कि उन्हें उस सर्वशक्तिमान समिति के एक सदस्य के रूप में शामिल किया जा सकता है। जो समिति हर मामले में अंतिम निर्णय ले सके। लेकिन प्रशांत किशोर सारी चीजें अपने हाथ में रखना चाहते थे।कांग्रेसी नेताओं का मानना था कि इस तरह पार्टी को सिंगल विंडो की तरह किसी को पूरी तरह से सौंपना जोखिम भरा होगा। फिर राहुल गांधी भी शुरू से ही प्रशांत किशोर के मामले में अपनी अरुचि दिखाते रहे हैं। इन तमाम कारणों से देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के साथ चुनावी रणनीतिकार के रिश्ते परवान न चढ सके।