वही किया जिसकी जरूरत थी….फारूक अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ
जम्मू और कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को क्षेत्र को 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगातें दीं। इनमें इलेक्ट्रिक ट्रेन भी शामिल है। अब इस रेल योजना को लेकर पूर्व मुख्यंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला खासे खुश नजर आ रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हमें जो सबसे बड़ी मुश्किल होती थी कि सड़क टूट जाती थी। अब हमें रेल कनेक्ट करेगी। जिसकी हमें बहुत जरूरत थी। यह हमारे टूरिज्म के लिए भी बहुत जरूरी है। हमारे लोगों के लिए भी बहुत जरूरी है…। मैं मुबारक करता हूं रेल मंत्रालय को और प्रधानमंत्री को, जिन्होंने इसमें योगदान दिया।’
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नए इलेक्ट्रिक बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत कई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। पीएम मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो, राष्ट्रीय राजमार्ग-01 के 161 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-बारामूला-उरी खंड के उन्नयन के लिए पांच पैकेज तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का निर्माण का भी शिलान्यास किया।