छत्तीसगढ़

ट्रेन के सामने कूदा युवक मौके पर हुई मौत….

बिलासपुर/सीपत: थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा में शुक्रवार सुबह एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 38 वर्षीय लेखराम साहू पिता स्व. बलिराम साहू के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत के लिए कोयला परिवहन की रेलवे लाइन दर्राभाठा गांव से होकर गुजरती है। गुरुवार की रात लेखराम शराब के नशे में घर लौटा था।

शुक्रवार सुबह उसने मॉर्निंग वॉक के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन इसके बाद उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह आसपास के लोग जब घूमने निकले, तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेखराम का कटा हुआ शव देखा। तत्काल इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था।

Related Articles

Back to top button