रायपुर

डिजिटल अरेस्ट : बुजुर्ग महिला से 58 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….


रायपुर: साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पंडरी निवासी बुजुर्ग महिला को डिजिटल माध्यम से ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को धमकाया कि उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर 311 फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं। आरोपी ने महिला को 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर जोड़े रखा और ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बहाने 58 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी सबूत इकट्ठा कर आरोपी जसविंदर सिंह साहनी, निवासी राजनांदगांव, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ठगी की रकम में से 9.50 लाख रुपये नगद, बैंक खाता, चेक बुक और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

साइबर थाना रायपुर ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तक पहुंच बनाई। अधिकारियों ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि इस तरह के किसी भी फोन कॉल पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button