दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होने की संभावना….
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को वो पर्चा भर सकते हैं. खबर थी कि दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में होने वाले आंतरिक चुनावों को लेकर दिल्ली का दौरा करेंगे.
हालांकि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पद पर चुनाव लड़ने को लेकर सभी को सस्पेंस में रखा था. उन्होंने कहा, “मैंने किसी से इस मामले पर चर्चा नहीं की है. मैंने आलाकमान से अनुमति नहीं मांगी है. यह मुझ पर छोड़ दीजिए कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं.”
दिग्विजय सिंह इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केरल में हैं और आज रात दिल्ली लौटेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के इंचार्ज मधुसुदन मिस्त्री ने जानकारी दी है कि शशि थरूर ने 7 नामांकन फॉर्म लिए हैं, जबकि पवन बंसल की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने दो फॉर्म कलेक्ट किए हैं. शशि थरूर ने मैसेज भेजा है कि वह 30 सितंबर को 11 बजे अपना नामांकन भरेंगे.