देश

नफरत-धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एक ही थाली के चट्टे-बट्टे’ – दिग्विजय सिंह

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक और विवादित बयान देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से कर दी. दिग्विजय ने कहा कि जो कोई भी नफरत फैलाता है, वो एक एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं. उन्होंने पीएफआई के खिलाफ सरकारी कार्रवाई के बाद आरएसएस और वीएचपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मध्य प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो कोई भी हिंसा, घृणा, धार्मिक उन्माद फैलाता है” उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. सिंह ने कहा, “अगर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो संघ और वीएचपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.”

पत्रकारों के पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस की तुलना पीएफआई से की जा सकती है, सिंह ने कहा, निश्चित रूप से. उन्होंने कहा, “जो कोई भी नफरत, धार्मिक उन्माद फैलाता है, वे एक ही तरह के होते हैं. ‘एक ही थाली के चैट-बट्टे हैं.’ वे एक-दूसरे के पूरक हैं.” राष्ट्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस की संयुक्त टीमों ने 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ देश के 15 राज्यों में कई छापे मारे और 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 राज्यों में फैले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का कोड-नाम “ऑपरेशन ऑक्टोपस” था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button