विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर रिटायरमेंट वाला सरप्राइज दिया है। उन्होंने शनिवार को आधिकारिक रूप प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने 39वें जन्मदिन पर इसकी घोषणा की। कार्तिक ने एक इमोशनल पोस्ट की और कहा कि नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं।
उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 180 मैच खेले और 3463 रन बनाए। कार्तिक एक सेंचुरी और 17 फिफ्टी ठोकीं। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 172 खिलाड़ियों को आउट किया। वह अंतिम बार भारत के लिए साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में खेले।
कार्तिक ने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच आईपीएल 2024 में खेला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व किया। आरसीबी का 17वें सीजन में एलिमिनेटर में सफर समाप्त हुआ। आरसीबी के एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद कार्तिक संन्यास लेना तय था लेकिन उन्होंने बर्थडे पर इसकी घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”काफी सोच विचार के बाद मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने लिखा, ”मैं अपने सभी कोच, कप्तानों, चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरी लंबी यात्रा का खुशगवार और आनंददायक बनाया।” कार्तिक ने आगे कहा, ”मेरे माता-पिता मेरी स्ट्रेंथ और सपोर्ट के स्तंभ रहे हैं।
उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं आज हूं। मैं दीपिका (पत्नी) का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेरे साथ मेरे सफर में चलने के लिए अपना करियर को रोका।” बता दें कि कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 4842 रन बटोरे। उन्होंने इस दौरान 22 अर्धशतक लगाए। वह आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कार्तिक के रिटायरमेंट पर कहा, ”180 अंतर्राष्ट्रीय मैच। 3463 रन, 172 शिकार। टी20 वर्ल्डकप विजेता और अनगिनत यादें। एक अविश्वसनीय करियर के लिए बधाई।” कार्तिक की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
लोगों ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में नई पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”दिनेश कार्तिक, सभी यादों के लिए धन्यवाद। आपको जिंदगी के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं।” अन्य यूजर ने कमेंट किया, ”सभी शानदार फिनिश के लिए थैंक्स। हम आपको मिस करेंगे। कहना तो नहीं चाहता लेकिन हैप्पी रिटायरमेंट।”