सड़क पर फैल रहा नालियों का गंदा पानी, बीमारी की आशंका….
(डब्बू ठाकुर) : कोटा – नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन डबरापारा के रोड के किनारे बनी नालियों एवं शौचालय से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव भारी मात्रा में हो जाने के कारण इस मार्ग से आवागमन करने वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के बदबू से आसपास के निवासी परेशान हैं।
लगभग दो वर्ष पूर्व भी इस समस्या से पार्षद एवं नगर पंचायत को स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराकर व्यवस्था सुधार करने की मांग की गई थी, लेकिन कार्रवाई के अभाव में यह समस्या और भी विकराल हो गई है। इसी प्रकार पूरे नगर की चरमराई हुई सफाई व्यवस्था के कारण नगर की अधिकांश नालियां कचरों से अटी पड़ी हैं। और इनमें जमे गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों के प्रकोप के बढ़ने से लोगो की मुसीबतें दुगुनी हो गई हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की कोटा नगरीय क्षेत्र में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनता की शिकायत पर नगर पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के कारण हालात दिनोदिन और भी बदतर होते जा रहे हैं।
सार्वजनिक साफ-सफाई एवं बुनियादी सुविधाओं की सेवा को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक तीन डबरापारा क्षेत्र में बेतरतीब एवं नियम कायदे को ताख पर रख कर बनी नालियों के कारण सड़कों पर गंदे पानी के जमा हो जाने तथा निकटवर्ती घरो में घुसने की स्थिति निर्मित होने से भड़के वार्डवासियों को आए दिन सड़क पर फैली गंदगी को पार कर लोगो को आना-जाना करना पड़ रहा था। अब यह स्थल आवागमन के योग्य नहीं रह गया है। सफाई व्यवस्था पर ध्यान न दिये जाने के कारण नगर के कई क्षेत्रों में इसी प्रकार की स्थिति निर्मित होती जा रही है । बहरहाल देखना होगा की जिम्मेदार नगर पंचायत अधिकारी वार्ड वासियों की समस्या का समाधान करते है या फिर बदबू भरे नालियों के बिच गुजारा करने मजबूर रहेंगे।