उत्तरप्रदेश

यूपी चुनाव के पहले भाजपा के विधायक के सपा में शामिल होने की चर्चा….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू होता दिख रहा है। सत्ताधारी BJP इस बार फिर 300 पार का नारा लेकर चुनावी समर में उतरने की तैयारियों में जुटी है, लेकिन उसके खेमे में सेंध लगती हुई भी दिख रही है। बसपा से भाजपा में आकर विधायक बने राकेश राठौर अगले चुनाव के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लखनऊ जाकर समाजवादी पार्टी के मुखिया राकेश राठौर से मुलाकात की है और कहा जा रहा है कि वह जल्द ही सपा ज्वॉइन कर सकते हैं।

Advertisement


सीतापुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कई बार योगी सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की थी। अखिलेश यादव के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है और कहा जाता है कि वो जल्द ही समाजवादी पार्टी का झंडा थाम सकते हैं।

Advertisement


मुलाकात पर बोले राठौर
वहीं मुलाकात के बाद अखिलेश यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आय़ा है। वहीं राकेश राठौर ने इस मुलाकात को महज एक शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि वह साहू राठौर समाज के हित के लिए हर स्तर पर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान उनके अपने समाज से है और जहां समाज को सम्मान मिलेगा, वो वहीं रहेंगे। सपा का दावा कि बीजेपी के कई विधायक उसके संपर्क में हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button