जख्म के दर्द से व्याकुल बंदर की, वन रक्षकों ने बचाई जान कानन में चल रहा इलाज
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बेलतरा सर्किल अंतर्गत बेलपारा गाँव में एक बंदर घायल अवस्था रहा । बंदर के दोनों पैर में घाव बन गया था जिसमें कीड़ा लग चुका था । बंदर अपने जख्म के दर्द के कारण इधर उधर दौड़ता रहा । बन्दर ग्रमीणों के घर बड़ी में घुसकर आतंक मचा रखा था जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया।
सूचना मिलते ही बिलासपुर वनमंडल के वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत जी के द्वारा अपने अधीनस्थ बेलतरा सर्किल के सर्किल फारेस्ट ऑफिसर वेद प्रकाश शर्मा एवँ बीट फारेस्ट ऑफिसर नीतीश भार्गव,दिलहरण मरावी,उमेंद्र राव मराठा को तत्काल घटना स्थल पर पहुँचने हेतु निर्देशित कर स्थिति से अवगत करने हेतु कहा गया ।
मौका घटना स्थल पर पहुँचकर बेलतरा सर्किल के वनकर्मचारी के द्वारा वनमंडलाधिकारी को बंदर के हालात के संबंध में अवगत कराया गया । वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत के द्वारा बंदर के रेस्क्यू करने हेतु तत्काल कानन पेंडारी से रेस्क्यू टीम भेजकर सुरक्षित बंदर एवँ ग्रामीणों को राहत पहुँचाया गया ।
वन विभाग बिलासपुर वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत जी के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वन्य जीव बंदर की जीवन की रक्षा के साथ साथ आम जनता की भी सुरक्षा किया गया । वन विभाग का बहुत ही सराहनीय कार्य है।