अम्बिकापुर

जिला महामंत्री ने सड़क एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन…..


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार वाहनों से आये दिन होने वाले भयानक दुर्घटना की सम्भावना को लेकर तथा अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में होने वाली संभावित दुर्घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छग चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार द्वारा चौक चौराहों में अधिकतम गति का सांकेतिक साईन बोर्ड लगाया जाये एवं सड़क किनारे जहां नाली निर्माण कार्य हो चुका है उन किनारों पर आम पथिको के चलने के लिए पाथवे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने ठेकेदार को हिदायत दी जाये। ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को आवागमन में सुविधा हो। इसके अलावा सड़क किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को गति मिले तथा उड़ने वाले धूल के गुबार से दुकानदारों को राहत मिल सके।


ज्ञापन की कापी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी को भी पेश किया है। अनुविभागीय अधिकारी ने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग ठेकेदार से सलाह करके उचित हल निकालने आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेन्द्र साहू तथा अन्य लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button