जिला पंचायत सदस्य उनके द्वारा की पहल पर, लगरा से उर्तूम और मगरउछला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क स्वीकृत
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर -:- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लगरा से उर्तूम व मगरउछला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क स्वीकृत हो गई है। इन दोनों सड़को के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 61 लाख रुपए की राशि विभाग के द्वारा स्वीकृत की गई है और इस सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से निश्चित ही ग्रामवासियों को आवागमन में सुगमता व सरलता होगी। काबिले गौर है कि इस सड़क के लिए जिला पंचायत की सभी संबंधित बैठकों में जिला पंचायत सभापति श्री अंकित गौरहा जोर शोर से आवाज उठाया करते थे। जिसके कारण ही शासन ने इन सड़कों के निर्माण कार्य को स्वीकृति देकर ग्रामीणों की समस्या दूर की है।
इस विषय पर जब जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा चर्चा की गई उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में बहुत ही सड़कें स्वीकृत हुई है पर इन दोनो सड़को की मांगों को भी जिला पंचायत सामान्य सभा की सदन में मैंने प्रमुखता से रखा था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भेट मुलाकात के कार्यक्रम में आगमन हुआ था तब उनसे भी इस विषय में आग्रह किया था और आज जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में इसकी जानकारी हुई कि यह सड़के स्वीकृत हो गई है। और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा,जिससे स्थानीय ग्रामीणों व किसानों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास होगा।