एससी एसटी शासकीय सेवक विकास संघ का संभागीय सम्मेलन
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : छत्तीसगढ़ अनुसूचितजाति जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का रविवार को संभागीय बैठक आयोजित हुआ. सकरी के वन चेतना केंद्र मे आयोजित चिंतन बैठक मे आईजी रतन लाल डांगी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.प्रतिनिधित्व और पदोन्नति को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चा हुई.अनुसूचितजनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों मे शासन से प्रतिनिधित्व और पदोन्नति की मांग की है. रविवार को सकरी के वन चेतना केंद्र मे आयोजित संभागीय बैठक मे आईजी रतन लाल डांगी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से अधिकारी कर्मचारी बैठक मे शामिल हुए.छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारियों नें कहा की ST को झारखण्ड और कर्नाटक मे समय पर पदोन्नति दिया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इसे दरकिनार कर रही है. पदाधिकारियों ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में रिजर्वेशन दिया जाए. छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाती जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ने मांग की है कि आदिवासियों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाकर अनेक विभागों की रिक्त पदों मे भर्ती करें.संभागीय बैठक में गौरेला पेंड्रा मरवाही कोरबा जांजगीर चांपा सहित प्रदेश के कई जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए. आने वाले दिनों में होने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में केन्या के उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है.