बिलासपुर
जातिगत भेदभाव की जांच करने डीजे पहुँचे जेल….
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर केंद्रीय जेल के भीतर जातिगत भेदभाव को लेकर हाई कोर्ट में लगे एक पिटीशन की जांच करने जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, एसपी रजनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू , बिलासपुर केंद्रीय जेल निरिक्षण के लिए पहुचे.
यहां कैदियों के रखरखाव सहित उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में जेल के भीतर स्वास्थ्य शिविर लगाकर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.