छत्तीसगढ़

कोरबा में 5 साल पहले एंकर सलमा सुल्ताना की लाश का डीएनए आया सामने जानिए खबर

(शशि कोन्हेर) : कोरबा में पांच साल पहले 21 अक्टूबर 2018 को एंकर सलमा सुल्ताना का कत्ल कर निर्माणाधीन सड़क के किनारे दफन कर दिया गया था। वहीं शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को सलमा सुल्ताना के कंकाल का डीएनए रिपोर्ट आया है। रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि पुलिस को मिली कंकाल सलमा सुल्ताना की ही है।

बता दें कि मर्डर के पांच साल बाद पुलिस ने सलमा सुल्ताना के गुमशुदगी के मामले को रिओपन किया। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुछताछ में साल 2018 में सलमा सुल्ताना को मार कर सड़क के किनारे दफन करने की बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी।

वहीं कुछ महीने पहले संदेहियों के निशानदेही पर पुलिस ने कोहड़िया के समीप नेशनल हाइवे के किनारे खुदाई की थी। मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की और कुछ दिनों बाद ही सलमा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा पकड़े गए।

डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे सैंपल

सैटेलाइट तस्वीर के जरिए पुख्ता इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई की थी, जहां पुलिस को मौके से कंकाल बरामद हुआ था।

जिसके बाद कंकाल का फिमर बोन के सैंपल और सलमा सुल्ताना की मां के ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे। करीब एक माह बाद डीएनए रिपोर्ट आई है। जिसमें साफ हो गया है कि कंकाल सलमा सुल्ताना का हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button