देश

क्या आपको ठंड लग रही है..? पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी मुस्कुराए.. जब तीसरी बार यही सवाल पूछा.. तो सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को किनारे कर दिया

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार (20 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से शुरू हुई। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी में काली जैकेट पहने राहुल गांधी ने सुबह भारी भीड़ के साथ जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पदयात्रा शुरू की। जम्मू-कश्मीर की ठंड में आज राहुल जैकेट पहने नजर आए। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आप जैकेट पहने हैं, क्या आपको ठंड लग रही है?


कठुआ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल गांधी से जैकेट पहनने और ठंड को लेकर सवाल किया, जिसका कांग्रेस सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया, रिपोर्टर ने फिर उनसे पूछा तो वो मुस्कुराए, बार-बार सवाल दोहराने पर सुरक्षाकर्मियों ने रिपोर्टर को किनारे कर दिया।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत भी यात्रा में शामिल हुए। शिवसेना नेता ने कहा, “मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं। देश का माहौल बदल रहा है और मैं राहुल गांधी को आवाज़ उठाने वाले नेता की तरह देखता हूं। उनके समर्थन में भीड़ उमड़ रही है और लोग जुड़ रहे हैं।”

दरअसल, इससे पहले ठंड में भी जैकेट न पहनने और टीशर्ट में घूमने पर राहुल गांधी ने कहा था, “टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। ठंड लगने के बाद मैं स्वेटर पहनने की सोच रहा हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button