बिलासपुर

डॉक्टर अमीर फिर भी बेहद गरीब है हमारा जिला अस्पताल… 20 दिन में भी नहीं बन पाया ऑपरेशन थिएटर का बिगड़ा एसी… बंद है मोतियाबिंद के ऑपरेशन…रिफर कर रहे सिम्स

(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि हमारे जिला अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर और कर्मचारी अमीरी की रेखा के ऊपर आ चुके हैं। लेकिन जिला अस्पताल दिनोंदिन गरीब और गरीब तथा साधन विहीन होता जा रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि जिस शहर में स्वास्थ्य मंत्री हफ्ते में कम से कम 3 बार आया करते हे। वहां के जिला अस्पताल में इतनी दरिद्री छाई हुई है कि वहां पदस्थ अफसर OT का बंद पड़ा ऐसी भी नहीं बनवा पा रहे हैं। पक्की जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का एसी 20 दिनों से भी अधिक समय से बंद है। लेकिन ना तो उसकी मरम्मत हो रही है और ना ही उसे बदलकर नया एसी लगाया जा रहा है।

एसी बंद होने के नाम पर जिला अस्पताल में हो रहे गरीब गुरबा लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन को भी बंद कर दिया गया है। अब उन्हें आंख मूंदकर सिम्स अथवा अपने कुछ अन्य पसंदीदा निजी अस्पतालों में भेज दिया जा रहा है। ऐसा लगता तो नहीं कि यह खबर लगाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आएगा।

शायद स्वास्थ्य मंत्री को भी इस समय बिलासपुर समेत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मरीजों की दुर्दशा ठीक करने की बजाए अपने राजनीतिक द्वंद और खींचतान की अधिक चिंता है। हम इससे अधिक और क्या कह सकते हैं कि ईश्वर करें उनका ध्यान उधर से हटकर कुछ देर के लिए ही सही जिला अस्पताल और सिम्स की ओर पहुंचे। जिससे यहां हो रही फंड की कमी और तमाम असुविधाएं तथा लापरवाहियां बंद हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button