मुंगेली

राष्ट्रीय नाटक अकादमी में हिस्सा लेने वाले बैगा समुदाय के कलाकार डोमार सिंह का किया सम्मान….

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली। मुंगेली कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टर बंगले में मुंगेली जिले से पहली बार राष्ट्रीय नाटक अकादमी में हिस्सा लेने वाले बैगा समुदाय के कलाकार डोमार सिंह को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप मुंगेली जिले के नागरिकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए अवसर प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा।इसी कड़ी में पहली बार मुंगेली जिले से बैगा समुदाय के किसी कलाकार ने राष्ट्रीय नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित दुर्लभ वाद्य यंत्रों पर केंद्रित राष्ट्रीय समारोह ‘ज्योतिर्गमय’ में हिस्सा लिया. बता दें कि वल्र्ड म्यूजिक डे के अवसर पर 21 जून से 25 जून तक संगीत नाटक अकादेमी के द्वारा आयोजित इस समारोह में पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय के संयोजन में 25 जून को बस्तर के दुर्लभ वाद्य यंत्रों पर केंद्रित प्रस्तुति प्रदर्शित की गई. जिसमें मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम डगनिया के अति पिछड़ी जनजातीय समुदाय के बैगा कलाकार डोमार सिंह बैगा ने भी प्रस्तुति दी थी।

प्रदर्शनी में उन्होंने बैगा समुदाय के दुर्लभ वाद्य का सस्वर वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. उन्होंने कहा कि डोमार सिंह बैगा ने दुर्लभ तांत्रिका वाद्य किनारी वादन- गायन पर केन्द्रित प्रस्तुति कर प्रदेश एवं जिले को गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button