Uncategorized

अमेरिकी संसद पर हमले के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार, जांच कमेटी ने की केस चलाने की सिफारिश

(शशि कोन्हेर) : वाशिंगटन  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कैपिटल हिल हिंसा  की जांच कर रही कमेटी ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की सिफारिश की है।

जांच कमेटी ने टंप को हमले का जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि अब यह न्याय विभाग को फैसला करना है कि ट्रंप को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ केस चलाया जाए या नहीं। इस सिफारिश से इतना जरूर है कि अभियोजन पक्ष पर दबाव जरूर बढ़ जाएगा।

ट्रंप पर अमेरिका को धोखा देने का आरोप

समिति ने जिन अपराधों का हवाला दिया है उनमें सरकारी कामकाज में बाधा डालना, अमेरिका को धोखा देना और विद्रोह में मदद करना शामिल हैं। गौरतलब है कि छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे और जमकर उत्पात मचाया था। इस हिंसा के पीछे ट्रंप का हाथ बताया गया था। हिंसा में पांच लोग मारे गए थे जबकि सौ से अधिक घायल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button