छत्तीसगढ़
मेरे साथ दांवपेच मत चलना, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने क्यों वकील को लगा दी फटकार
(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। वकील ने केस की सुनवाई के लिए जल्दी तारीख देने की मांग कर दी और चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच से कहा कि यदि आपकी परमिशन हो तो मैं किसी दूसरी बेंच के सामने अर्जी दाखिल कर दूं।
इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उखड़ गए और याची को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ इस तरह की ट्रिक्स मत चलिए। यहां अर्जी दाखिल करने के बाद यह मत कहिए कि जल्दी डेट के लिए कहीं और दाखिल कर दूं।
इस पर वकील ने कहा कि मीलॉर्ड यदि आप मुझे क्षमा कर दें। फिर चीफ जस्टिस ने कहा कि आपकी माफी को स्वीकार किया जाता है, लेकिन मेरी अथॉरिटी को चुनौती देने की कोशिश मत करिए। इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके मामले की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की गई है।