प्रतिमा का चेहरा शहीद के चेहरे जैसा बिल्कुल भी न देख, भड़के ग्रामीण रद्द हुआ लोकार्पण समारोह…खिसके सांसद और विधायक
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर शहर से लगे रामतला ग्राम में एक ऐसी घटना हुई है जिसकी पूरे क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में वीर शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी की प्रतिमा का अनावरण होना था। सांसद में ही से प्रतिमा का निर्माण भी कर दिया गया था। लोकार्पण के लिए सांसद श्री अरुण साव, विधायक श्री रजनीश सिंह और आमंत्रित अतिथि भी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन लोकार्पण के पहले शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के पिता ने जब मूर्ति का चेहरा देखा तो वह भड़क गए।
लोकार्पण के लिए जो मूर्ति बनाई गई थी वह जरा भी शहीद के चेहरे से नहीं मिलती देख परिवार के और लोग भी भड़क गए। उनका कहना था कि शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखता था जैसे उनकी प्रतिमा बनाई गई है। उसके पिता ने दावा किया कि इस प्रतिमा का चेहरा उसके बेटे के चेहरे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता। यह देखकर ग्रामीणों ने भी इस बात पर कड़ा विरोध किया और माहौल खराब होने लगा।
ग्रामीण इसे अपने गांव के शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी का सरासर अपमान बताने लगे और उनका गुस्सा आया जो को तथा अतिथि नेताओं के खिलाफ निकलने लगा। कायदे से सांसद निधि से बनाई गई इस प्रतिमा को लोकार्पण के पूर्व एक बार अथवा निर्माण के दौरान शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के परिजनों को दिखा देना था। जिससे वे संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं कर बहुत बड़ी भूल की गई है। रमताला गांव के सरपंच संतोष श्रीवास का कहना है कि उनसे गलती हो गई है। और वह जल्द ही नई प्रतिमा बनाकर रमतला गांव में स्कूल के सामने स्थापित करेंगे।